बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां

आजकल लगभग सभी तरफ बोर्ड एग्जाम की हलचल है.इन पेपरों में अच्छे अंक पाने के लिये विषय की तैयारी का जहां सबसे अधिक महत्व होता है, वहीं कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर और कुछ गैरजरूरी चीजों को टालकर और भी अच्छे अंक पाये जा सकते हैं. 



स्टेप्स न करें स्किप –

मैथ्स के सवाल और फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों के न्यूमेरिकल सॉल्व करते समय, लेंदी होने पर या समय कम होने पर स्टेप्स स्किप न करें. या कोई उत्तर अंत तक नहीं आता या पूरा सॉल्व नहीं कर पा रहें हैं तब भी जहां तक आता है, वहीं तक करें पर कोशिश भर हर प्रश्न अटेम्पट करें. स्टेप मार्किंग में जितने स्टेप आप कर पायेंगे, उतने के भी अंक होते हैं, वह पक्के हो जायेंगे. इससे भले आपने पूरा उत्तर न लिखा हो, तब भी अंक मिल जायेंगे.

15 मिनट में केवल पेपर न पढ़ें –

पेपर की शुरुआत में मिलने वाले एक्स्ट्रा 15 मिनट का भरपूर प्रयोग करें. वन वर्ड आंसर या टिक मार्क और ट्रू, फॉल्स वाले प्रश्न उसी समय निपटा लें. उन्हें प्रश्न-पत्र पर ही पेंसिल से मार्क कर सकते हैं. ऐसा कतई जरूरी नहीं कि पेपर पढ़ने में पूरे के पूरे पन्द्रह मिनट खर्च किये जायें. कोई उत्तर लेंदी होने पर यह देखें कि वह कितने अंकों का है. एक लेंदी आंसर के चक्कर में बाकी ज्यादा प्रश्न न छोड़ दें. समझदारी इसी में है कि अधिक से अधिक पेपर एऱिया कवर हो जाये.



ओवर राइटिंग से बचें –

कहीं कोई गलती हो जाने पर उसे काट दें और फिर से लिख दें. उसी गलती के ऊपर बार-बार पेन न चलायें. इससे खराब प्रभाव पड़ता है और कई बार सही लिखा होने के बावजूद, साफ न लिखा होने से अंक कट जाते हैं. बहुत बड़ा हिस्सा गलत हो तो बेहतर होगा, उसे पूरा काटकर अगले पेज पर नये सिरे से लिखें. कोशिश करें की गलतियां इतनी न हों कि कॉपी पर नजर दौड़ाने पर केवल काटा-पीटी दिखायी दे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
#
#